Chronos App: इतिहास को दिखाने के लिए इस देश ने शुरू की अनोखी एप, हुबहू देख सकते हैं 2500 साल पुरानी जगहें
ग्रीस के संस्कृति मंत्रालय ने एक स्मार्टफोन ऐप लाया है, जिसका नाम Chronos App है. इस ऐप की मदद से प्राचीन ग्रीक इमारतों और जगहों को वैसे ही तस्वीरों में देखा जा सकता है, जैसी वह सदियों पहले हुआ करती थी. आइये जानते हैं ये ऐप कैसे काम करता है.