CM Dhami in Nainital: नैनीताल में दिखा सीएम धामी का अलग अवतार, बच्चों संग खेला क्रिकेट; खुद ही बनाई चाय – CM played cricket with children in Nainital prepared tea himself


जागरण संवाददाता, नैनीताल। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश भ्रमण पर निकले हैं। दो दिन के दौरे पर नैनीताल आए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। नियमित दिनचर्या के रूप में मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम ने बच्चों संग क्रिकेट खेला तो टहलते हुए हर आम व खास का हालचाल भी जाना।

नैनीताल के इस दौरे पर सीएम धामी ने पर्यावरण मित्रों और रिक्शा चालकों की समस्याएं भी सुनीं। सोमवार अपराह्न नैनीताल पहुंचे सीएम धामी मंगलवार सुबह करीब पौने सात बजे नैनीताल क्लब से वॉक पर निकले। क्लब से बाहर आते ही सफाई कार्य मे जुटे पर्यावरण मित्रों की समस्याएं सुन उन्हें निस्तारण का आश्वासन दिया।

बल्ला थामकर खेला क्रिकेट

उसके बाद सीएम धामी चीना बाबा मार्ग से बड़ा बाजार होते हुए रिक्शा स्टैंड पहुंचे। वहां सो रहे रिक्शा चालकों और राहगीरों का हालचाल जानने के बाद डीएसए मैदान पहुंचे। वहां बच्चों को क्रिकेट का अभ्यास करता देख सीएम खुद को रोक नहीं सके। उन्होंने बल्ला उठाकर कुछ गेंदों पर हाथ आजमाया और बच्चों से खेल और देश से संबंधित कुछ सवाल किए।

जब खुद ही चाय बनाने लगे सीएम धामी

यहां से सीएम पंत पार्क में फड़ पर चाय पीने पहुंचे। फड़ संचालक गोपाल से चाय में अदरक, इलायची और काली मिर्च डलवाने के बाद सीएम खुद चाय बनाने लगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं और पर्यटकों के साथ चाय पीते हुए बताया कि बचपन में भी यहां चाय के साथ खूब फैन खाया करते थे।

यह भी पढ़ें: Akhilesh Yadav in Uttarakhand: परिवार संग देवप्रयाग पहुंचे अखिलेश यादव, मंदिर में टेका मत्था; संगम पर किया स्नान

मंदिर में टेका मत्था और खिंचवाई सेल्फी

यहां से गुरुद्वारा और फिर नयना देवी मंदिर में बाहर से ही मत्था टेक कर मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेशवासियों की सुख समृद्धि की कामना की। सीएम ने श्रीराम सेवक सभा स्थल का सुंदरीकरण पर्वतीय शैली में किए जाने की सराहना की। जिसके बाद बंद दुकानों के शटर पर चित्रकारी में कुमाऊनी संस्कृति की झलक देख फोटो खिंचवाने लगे। देहरादून रवाना होने से पूर्व सीएम ने हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस न्यायमूर्ति विपिन सांघी से सूक्ष्म मुलाकात की।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *