ऑटो डेस्क,नई दिल्ली। CNG कार पेट्रोल-डीजल गाड़ी की तुलना में अधिक किफायती होती है। इसलिए आजकल लोग सीएनजी कारों को अधिक पसंद कर रहे हैं। हालांकि सीएनजी कारों की देखभाल भी अधिक करनी पड़ती है। अगर आप भी एक सीएनजी कार के मालिक हैं तो ये खबर आपके काम की है। इस खबर के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं उन उपायों के बारे में, जिसे आप फॉलो करके आप अपनी सीएनजी कार की लाइफ को बढ़ा सकते हैं।
अथॉराइज्ड जगह से ही सिलेंडर लगवाएं
कई बार लोग कार खरीद लेते हैं, फिर उसमें सीएनजी किट लगाते हैं जो कि काफी खतरनाक हो सकता है। इसलिए बेहतर होगा कि कंपनी फिटेड सीएनजी कार खरीदें। अगर ऐसा संभव नहीं होता है तो आप बाहर से भी अथॉराइज्ड सेंटर से ही कार में सीएनजी किट लगवांए, क्योंकि जब आप किसी अच्छी जगह से कार में किट लगवाते हैं तो आपको कंपनी एक सर्टिफिकेट जारी करती है, जिससे आप देशभर में किसी भी राज्य में सीएनजी कार लेकर जा सकते हैं।
चेक करें एक्सपायरी डेट
सीएनजी सिलेंडर की अपनी एक उम्र यानी लाइफ होती है। जिसका आपको हमेशा ध्यान रखना चाहिए। सरकार की ओर से एक सीएनजी सिलेंडर की लाइफ 15 साल तक होती है। लेकिन अगर आप लंबे वक्त तक कार चलाते हैं तो लाइफ एक कार की भी इतने वक्त की ही होती है। इसलिए सीएनजी कार के सिलेंडर को जरूर रिप्लेस करवा लें, वरना आपको बाद में कई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
समय पर कराएं जांच
आपकी जानकारी के लिए बता दें, हर तीन साल में अनिवार्य रूप से जांच करवाते रहना चाहिए। कई बार लोग बिना चेंज करवाएं ही सिलेंडर को फुल कर लेते हैं, जिसके कारण सिलेंडर में कार्बन बढ़ने की वजह से सिलेंडर की क्षमता कम हो जाती है। इसलिए सीएनजी सिलेंडर में कम सीएनजी फिल होती है। इसके साथ ही सिलेंडर में लीकेज के कारण कार में आग लगने की घटना अधिक बढ़ जाती है।
यह भी पढ़ें-
बोल्ड लुक, बजट में फिट कई दमदार फीचर्स से लैस मारुति की ये कार, मार्केट में कर रही है अधिक समय से राज