
नई दिल्ली. आपने सीएनजी गाड़ी में सीएनजी भरवाया होगा या फिर सीएनजी भरवाते हुए देखा होगा. हालांकि सीएनजी पंप पर एक चीज जो असहज लगती है वो है गाड़ी से उतरना. गाड़ी में कितने भी लोग क्यों न बैठे हो, सीएनजी रिफिलिंग के समय सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकलने को कहा जाता है. इस नियम के पीछे सिर्फ एक नहीं, 4 वजह हैं.
1. हादसे का डर
गाड़ी से उतारे जाने की सबसे बड़ी वजह है हादसा होने का डर. सीएनजी गाड़ियों में बाकियों के मुकाबले हादसे का डर ज्यादा रहता है. अगर गैस सिलेंडर में किसी प्रकार की लीकेज हुई तो गाड़ी में विस्फोट हो सकता है.
ये भी पढ़ें- सस्ती कार, बजट कार, अब ये बातें हुई पुरानी, इस दिवाली इन कारों की रही धूम, बदल गया बाजार का टेस्ट
2. फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ियों की कमी होना
दूसरी वजह है भारत में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी गाड़ियों की कमी होना. दरअसल भारत में कई लोग अपनी गाड़ी में बाहर के मैकेनिक से सीएनजी किट लगवा लेते हैं. आफ्टर मार्केट सीएनजी किट वाली गाड़ियों में सीएजी भरने का नाॅब या तो पीछे बूट में होता है या बीच की सीट के नीचे होता है. ऐसे में लोगों को पता नहीं होता की सीएनजी भरने का नाॅब कहां है, इसलिए रिफिलिंग में लोगों को परेशानी न हो इस वजह से उन्हें नीचे उतरने को कहा जाता है.
3. मीटर की मॉनिटरिंग
पेट्रोल और डीजल के मुकाबले सीएनजी पंप का मीटर थोड़ा अलग होता है. ऐसे में मीटर की मॉनिटरिंग करने के लिए गाड़ी से उतरना सही होता है.
ये भी पढ़ें- न पॉल्यूशन का प्रकोप, न बस या Metro के धक्के, सब से बचाएगी ये कार, पेट्रोल खर्च 3000 महीना, किस्त भी बस 7 हजार
4. महक से न हो दिक्कत
सीएनजी जहरीली नहीं होती, लेकिन इसकी महक से आपको दिक्कत हो सकती है. गाड़ियों में सीएनजी लीकेज से लोगों को सिर दर्द, उल्टी और चक्कर आने की शिकायत हो सकती है.
.
Tags: Auto, Auto News, CNG, Cng car
FIRST PUBLISHED : November 20, 2023, 18:59 IST