नैंसी
– फोटो : संवाद
विस्तार
प्रदेश की महिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित शिविर के लिए चंबा की नैंसी चयनित हुई हैं। नैंसी अंडर-23 आयु वर्ग की हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम के लिए आयोजित शिविर में पसीना बहाएंगी। इससे पहले नैंसी हिमाचल की वरिष्ठ टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। वह प्रदेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम की कप्तान भी रह चुकी हैं।
नैंसी मूल रूप से जिला चंबा के छतराड़ी की रहने वाली हैं। नैंसी का चयन हिमाचल प्रदेश की टीम के लिए आयोजित शिविर में होने से जिला चंबा के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है। नैंसी का शिविर के लिए चयन होने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमान, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज, जगदीश तथा मनुज शर्मा का कहना है कि नैंसी में बहुत प्रतिभा है। वह स्वयं को निखारने के लिए लगातार काम कर रही हैं।