Cricket in Olympics: ओलंपिक्स 2028 में क्रिकेट की हो गई एंट्री, IOC की मुंबई बैठक में हुआ फैसला


LA Olympics 2028: अमेरिका के लॉस एंजिलिस में साल 2028 में होने वाले ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट की एंट्री हो चुकी है. इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी की मुंबई बैठक में इस पर अंतिम फैसला लिया गया. इस बैठक में क्रिकेट के साथ ही 4 अन्य खेलों को भी ओलंपिक्स 2028 में शामिल करने का आधिकारिक फैसला लिया गया.

क्रिकेट के साथ बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ्लैग फुटबॉल, स्क्वैश और लैक्रोस भी ओलंपिक्स 2028 में आयोजित किए जाएंगे. इन पांच खेलों की ओलंपिक्स में एंट्री को लेकर बीते शुक्रवार ही बात बनती नजर आ गई थी. दरअसल, इंटरनेशनल ओलंपिक कमिटी के कार्यकारी बोर्ड ने पिछले सप्ताह ही इन पांच खेलो को ओलंपिक्स 2028 में शामिल करने के लॉस एंजिल्स खेल आयोजकों के प्रस्ताव पर बातचीत की मंजूरी दे दी थी.

रविवार से मुंबई में इस मामले में आखिरी दौर की बातचीत चली और फिर आज (सोमवार) दोपहर इन खेलों को ओलंपिक्स में शामिल करने का आधिकारिक ऐलान कर दिया गया.

128 साल बाद ओलंपिक्स में क्रिकेट की एंट्री
क्रिकेट इससे पहले 1900 के पेरिस ओलंपिक्स में भी खेला गया था. यानी 128 साल बाद इसकी ओलंपिक्स में वापसी होगी. लंबे समय से क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल करने की कोशिशें चल रही थी. अब जाकर क्रिकेट को दुनिया के सबसे बड़े खेल आयोजन में एंट्री मिली है. ICC ने इसके लिए खूब मेहनत की है.

ओलंपिक्स 2028 में टी20 फॉर्मेट में क्रिकेट खेला जाएगा. इसमें महिला और पुरुष दोनों इवेंट होंगे. फिलहाल, 6-6 टीमों को ही एंट्री दिए जाने का प्रस्ताव रखा गया है. आने वाले दिनों में इस पर टीमों की संख्या को लेकर स्पष्टता आ सकती है.

यह भी पढ़ें…

IND vs PAK: बाबर आजम आउट हुए तो नन्हे फैन ने तोड़ डाला टीवी, खूब वायरल हो रहा वीडियो


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *