Cricket World Cup: धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों की कालाबाजारी करते एक गिरफ्तार


Cricket World Cup: One arrested for black marketing of India-New Zealand match tickets in Dharamshala

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम।
– फोटो : संवाद

विस्तार


हिमाचल प्रदेश सीआईडी ने धर्मशाला में 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच प्रस्तावित क्रिकेट विश्व कप मैच के टिकटों की कालाबाजारी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की गई है। सीआईडी ने आरोपी को आगामी जांच के लिए पुलिस थाना धर्मशाला को सौंप दिया गया।

बता दें, मैच के ऑफलाइन काउंटर पर टिकट नहीं मिलने की क्रिकेट प्रेमी नाराज हैं।  बुधवार को क्रिकेट प्रेमियों ने एचपीसीए के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। एचपीसीए पर टिकट न बेचने का आरोप भी लगाया। बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड मैच के टिकट लेने के युवा सुबह ही क्रिकेट स्टेडियम के बाहर बनाए गए टिकट काउंटर पर पहुंच गए। काउंटर पर भारत के मैच की टिकट न मिलने पर उन्होंने एचपीसीए के खिलाफ नारेबाजी भी की। नारेबाजी करने के बाद भी क्रिकेट प्रेमियों को खाली हाथ लौटना पड़ा। अब टिकटों की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। 

गौरतलब है कि धर्मशाला स्टेडियम में सात साल बाद एक बार फिर भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने-सामने होगी। 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच क्रिकेट विश्व कप का मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड की टीम धर्मशाला में भारत के खिलाफ जीत का खाता खेलने के लिए और भारत टीम यहां पर अपने जीत के क्रम को बरकार रखने के लिए मैदान में उतरेगी। न्यूजीलैंड को 2016 में हुए एक दिवसीय मैच में भारत से मिली हार का बदला लेने को मौका रहेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *