India vs Australia Final Match Live: भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की निगाहें कल यानी 19 नवंबर 2023 को भारत के शहर अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी। वहीं, इसके पीछे का कारण शायद किसी को बताने की जरूरत न हो क्योंकि सभी जानते हैं कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत वर्ल्ड कप का खिताब जीतने के लिए होगी। ऐसे में अहमदाबाद पूरी तरह से पैक है और वहां होटल से लेकर लोगों ने अपने रिश्तेदारों के घरों में रहने का प्लान सेट कर रखा है। वहीं, दूसरी तरफ हर किसी को फाइनल की टिकट भी नहीं मिल पाई है, जिसके कारण कई क्रिकेट प्रेमियों के चेहरे पर उदासी जरूर है कि वो स्टेडियम में बैठकर फाइनल मैच नहीं देख पाएंगे, लेकिन आपको उदास या परेशान नहीं होना है क्योंकि आप घर पर अपनी फैमिली, दोस्तों आदि के साथ मुफ्त में मैच देख सकते हैं। अगली स्लाइड्स में आप इस बारे में जान सकते हैं…