इकाना क्रिकेट स्टेडियम के ग्राउंडमैन बताते हैं कि वर्ल्ड कप के पांच मुकाबलों के लिए आउटफील्ड को तैयार किया गया है. यहां सूरज डूबने के बाद हर रोज तय मात्रा में पानी का छिड़काव किया जाता है. इस बीच इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के मुकाबलों के लिए अभी तक ऑफलाइन बिक्री शुरू नहीं हुई है, जिसकी वजह से कई लोग मैच के टिकट नहीं ले पाए हैं. राजधानी लखनऊ में 12 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका, 16 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका, 21 अक्टूबर को नीदरलैंड्स और श्रीलंका, 29 अक्टूबर को भारत और इंग्लैंड और 3 नवंबर को नीदरलैंड्स और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना है.