Cricket World Cup 2023: भारत-न्यूजीलैंड मैच के लिए टिकटों के दाम तय, सबसे महंगा टिकट 30 हजार का


Cricket World Cup 2023 india new zealand match ticket rates decided by ICC

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला।
– फोटो : संवाद

विस्तार


क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में विश्वकप में भारत-न्यूजीलैंड मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए 1,500 और 2,000 रुपये के सस्ते टिकटों के नौ स्टैंड रिजर्व रखे गए हैं। इनमें चार स्टैंड 1,500 और पांच 2,000 रुपये के टिकटों के होंगे। 22 अक्तूबर को होने वाले भारत-न्यूजीलैंड मुकाबले के लिए सभी स्टैंडों के टिकटों के दाम आईसीसी ने फाइनल कर दिए हैं। सबसे सस्ता टिकट 1500 और महंगा 30 हजार रुपये का है।

धर्मशाला में कॉरपोरेट बॉक्स को छोड़कर 14 स्टैंड हैं। इनके दाम 1,500, 2,000, 3,500, 7,500, 10,000, 15,000 और 30 हजार तय हैं। क्लब लॉज मैन पेवेलियन के टिकट के दाम 15 हजार रुपये है। पेवेलियन टैरेस में टिकट के दाम 10 हजार होंगे। एचपीसीए सचिव अवनीश परमार ने बताया कि धर्मशाला में 22 अक्तूबर को होने भारत-न्यूजीलैंड मैच के टिकटों के दाम तय कर दिए हैं। एक-दो दिन में टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी। यहां पर विश्वकप के कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे।

स्टैंड का नाम     दाम (रुपये में)

कॉरपोरेट बॉक्स    30,000

क्लब लॉज           15,000

पेवेलियन टैरेस    10,000

नॉर्थ पवेलियन स्टैंड    7,500

ईस्ट स्टैंड-3        7,500

वेस्ट स्टैंड -1    3,500

वेस्ट स्टैंड-2    2,000

नाॅर्थ वेस्ट स्टैंड    2,000

नॉर्थ 1 स्टैंड        2,000

नॉर्थ 2 स्टैंड        2,000 

ईस्ट स्टैंड-2        2,000 

वेस्ट स्टैंड-3    1,500 

नॉर्थ स्टैंड-1        1,500

नॉर्थ स्टैंड-2        1,500

ईस्ट स्टैंड-1        1,500

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने जांचीं व्यवस्थाएं

बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने शुक्रवार को धर्मशाला स्टेडियम का दौरा कर आईसीसी वनडे क्रिकेट विश्वकप की चल रही तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल भी उनके साथ रहे। उन्होंने शाह को स्टेडियम के हर स्टैंड की जानकारी दी और मैचों के दौरान दी जानी वाली सुविधाओं के बारे में बताया। शाह ने एचपीसीए के पदाधिकारियों को सभी काम जल्द पूरा करने के लिए कहा।

इससे पूर्व 22 अगस्त को बीसीसीआई के सचिव जय शाह का धर्मशाला दौरा प्रस्तावित था लेकिन मौसम खराब होने के चलते दिल्ली से फ्लाइट लेट होने के कारण दौरा स्थगित हो गया। देश के दस क्रिकेट स्टेडियम में आईसीसी वनडे क्रिकेट वर्ल्ड कप के मैच खेले जाने हैं और सभी स्टेडियम में खिलाड़ियों सहित दर्शकों को सुविधाएं देने के लिए अपग्रेडेशन का काम चल रहा है। बीसीसीआई की गठित कमेटी ने देश के नॉर्थ जोन में शामिल दिल्ली और धर्मशाला स्टेडियम के चल रहे अपग्रेडेशन के कामों को जायजा लेने की जिम्मेदारी बीसीसीआई सचिव को सौंपी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *