वाराणसीPublished: Sep 22, 2023 07:11:28 pm
Varanasi News : क्रिकेट वर्ल्ड कप अक्टूबर 2023 में भारत के मेजबानी में खेला जाएगा। वहीं इसके पहले भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी वाराणसी पहुंच रहे हैं। मौका है क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास का, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री करेंगे।
Varanasi News
Varanasi News : पूर्वांचल के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 23 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की सौगात देंगे। इस स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ भारतीय क्रिकेट टीम के वो दिग्गज मौजूद रहेंगे जिन्होनें साल 1983 में पहली बार विश्व कप की ट्राफी उठाई थी। इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। बता दें कि इस वर्ष भारत की ही मेजबानी में क्रिकेट विश्वकप खेला जाना है। इसके पहले दिग्गज खिलाड़ी वाराणसी में इकट्ठा होंगे।