Cricket World Cup 2023: Match-27, AUS vs NZ Match Prediction: जानें किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है आज का मैच


वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 28 अक्टूबर को धर्मशाला में खेला जाएगा।

New Zealand Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)
New Zealand Cricket Team (Photo Source: X/Twitter)

AUS vs NZ Match Prediction: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का 27वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया (Australia) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पिछले मैच में नीदरलैंड्स को 309 रनों से शिकस्त दी। यह जीत वर्ल्ड कप के इतिहास में रनों के हिसाब से अब तक की सबसे बड़ी जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेविड वॉर्नर ने (104 रन) और ग्लेन मैक्सवेल ने (106 रन) की पारी खेली थी। एडम जाम्पा के 4 विकेट हॉल के आगे नीदरलैंड्स 21 ओवरों में 90 रनों पर ऑलआउट हो गई।

न्यूजीलैंड को पिछले मुकाबले में भारत के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 273 रन बोर्ड पर लगाए थे। डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक (130 रन) की पारी टीम के लिए खेली थी। भारत ने विराट कोहली के (95 रन) और रवींद्र जडेजा की नाबाद 39 रन की पारी के बल 12 गेंदें शेष रहते हुए ही लक्ष्य का पीछा कर लिया था।

न्यूजीलैंड 5 मैच में 4 जीत और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर है। वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम ने शुरूआती दो मैचों में हार के बाद पिछले तीन मुकाबलों में शानदार खेल दिखाकर जीत की हैट्रिक लगाई है। ऑस्ट्रेलिया 5 मैच में 3 जीत और 6 अंकों के साथ चौथे पायदान पर है। दोनों ही टीमें आगामी मुकाबले में अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाना चाहेगी।

(AUS vs NZ) मैच जानकारी (Match Details):

मैच- ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड, वर्ल्ड कप 2023 27वां मैच

दिन और समय- 28 अक्टूबर, सुबह 10ः30 बजे (भारतीय समयानुसार)

जगह- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला

लाइव स्ट्रीमिंग– स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार

(AUS vs NZ) पिच रिपोर्ट (Pitch Report):

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला की पिच बल्लेबाजी के लिए एक अनुकूल सतह है। शुरूआती ओवरों में पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी वहीं फिर मिडिल ओवरों में स्पिनर अपना जलवा दिखाएंगे। इस पिच पर पहली पारी का औसत स्कोर 265 रन है। इस पिच पर चेज करते हुए टीम ने 60 प्रतिशत मुकाबले जीते हैं। टॉस जीतकर कप्तान यहां पहले गेंदबाजी करने का फैसला चुन सकते हैं।

(AUS vs NZ) ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (Head to Head) हेड टू हेड रिकॉर्ड:

मैच- 141

ऑस्ट्रेलिया- 95

न्यूजीलैंड– 39

नो रिजल्ट– 7

(AUS vs NZ) ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड (Probable Playing XI) संभावित प्लेइंग 11:

ऑस्ट्रेलिया (Australia):

मिचेल मार्श, डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिश, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

न्यूजीलैंड (New Zealand):

डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (कप्तान व विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सैंटनर, मैट हेनरी, लॉकी फर्गुय्सन, ट्रेंट बोल्ट

यहां देखें- Australia (AUS) vs New Zealand (NZ) Live Score

(Australia vs New Zealand Match Prediction) संभावित सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Best Performers):

(AUS vs NZ Match Prediction) संभावित बेस्ट बल्लेबाज:

डेरिल मिचेल:

डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ पिछले मुकाबले में धर्मशाला के मैदान में 127 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से 130 रनों की पारी खेली थी। डेरिल मिचेल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं।

(AUS vs NZ Match Prediction) संभावित बेस्ट गेंदबाजः

एडम जाम्पा:

एडम जाम्पा ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ मुकाबले में एडम जाम्पा ने 3 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए थे। एडम जाम्पा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल बरकरार रखते हुए नजर आ सकते हैं।

(AUS vs NZ Match Prediction) कौन जीत सकता है मैच-

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में जीत दर्ज करेगी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *