
फिल सॉल्ट को सीएसके ने अपने चक्रव्यू में फंसाया
दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी का पहला ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे डाल रहे थे। पारी की पहली बॉल केकेआर की तरफ से फिल सॉल्ट खेल रहे थे। सॉल्ट तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में सीएसके को अंदाजा था कि वह पहली गेंद से ही हिटिंग कर सकते हैं।
चेन्नई ने सॉल्ट के लिए फील्डिंग सेट की और तुषार ने उन्हें हाथ खोलने के लिए बाहर की तरफ गेंद डाली। सॉल्ट ने बड़ी जोर से कट मारा और वो गेंद को 30 यार्ड सर्कल के ऊपर से मारना चाहते थे। लेकिन वह गेंद को सीधा रविंद्र जडेजा की तरफ मार बैठे। जडेजा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। ऐसे फिल सॉल्ट सीएसके के जाल में फंस गए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।
भले ही इस वक्त रुतुराज चेन्नई के कप्तान हैं। लेकिन एमएस धोनी से वह अब भी मैदान पर फील्डिंग को लेकर बात करते हैं। धोनी की काफी बातें सुनते भी हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ दीपक चाहर और मथीशा पथिराना नहीं खेल रहे जो चेन्नई के लिए पहला ओवर डालने का काम करते हैं। लेकिन कोलकाता के खिलाफ दोनों में से कोई भी नहीं खेल रहा है। तो ऐसे में पूरी संभावना है कि धोनी ने ही रुतुराज से तुषार देशपांडे को पहला ओवर देने के लिए कहा होगा। एमएस धोनी ने तुषार को ग्रूम करने में अहम भूमिका निभाई है।