CSK vs KKR: हर मैच में मचा रहे थे तबाही, चेन्नई के सामने एक न चल पाई, धोनी के चक्रव्यू में फंसे सॉल्ट


चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 22वां मुकाबला कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड ने टॉस जीतकर कोलकाता के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, जोकि पारी की पहली गेंद पर ही तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने सही साबित किया। उन्होंने इन फॉर्म चल रहे फिल सॉल्ट को गोल्डन डक पर आउट कर दिया। सॉल्ट के लिए ऐसी फील्डिंग सजाई की वह खुद कुछ नहीं कर पाए।

फिल सॉल्ट को सीएसके ने अपने चक्रव्यू में फंसाया

दरअसल, कोलकाता नाइटराइडर्स की पारी का पहला ओवर चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे डाल रहे थे। पारी की पहली बॉल केकेआर की तरफ से फिल सॉल्ट खेल रहे थे। सॉल्ट तूफानी फॉर्म में चल रहे हैं। ऐसे में सीएसके को अंदाजा था कि वह पहली गेंद से ही हिटिंग कर सकते हैं।

IPL 2024 DC vs CSK: पुराने अंदाज में दिखे ऋषभ पंत, गेंदबाजों को खूब कूटा

चेन्नई ने सॉल्ट के लिए फील्डिंग सेट की और तुषार ने उन्हें हाथ खोलने के लिए बाहर की तरफ गेंद डाली। सॉल्ट ने बड़ी जोर से कट मारा और वो गेंद को 30 यार्ड सर्कल के ऊपर से मारना चाहते थे। लेकिन वह गेंद को सीधा रविंद्र जडेजा की तरफ मार बैठे। जडेजा ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। ऐसे फिल सॉल्ट सीएसके के जाल में फंस गए और गोल्डन डक पर आउट हो गए।

भले ही इस वक्त रुतुराज चेन्नई के कप्तान हैं। लेकिन एमएस धोनी से वह अब भी मैदान पर फील्डिंग को लेकर बात करते हैं। धोनी की काफी बातें सुनते भी हैं। हालांकि केकेआर के खिलाफ दीपक चाहर और मथीशा पथिराना नहीं खेल रहे जो चेन्नई के लिए पहला ओवर डालने का काम करते हैं। लेकिन कोलकाता के खिलाफ दोनों में से कोई भी नहीं खेल रहा है। तो ऐसे में पूरी संभावना है कि धोनी ने ही रुतुराज से तुषार देशपांडे को पहला ओवर देने के लिए कहा होगा। एमएस धोनी ने तुषार को ग्रूम करने में अहम भूमिका निभाई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *