एक महिला को ऑनलाइन सामान डिलीवर करने के लिए 5 रुपये की हैंडलिंग फीस के चक्कर में स्कैमर्स ने उसके खाते से 80,000 रुपये चुरा लिए। साइबर फ्रॉड में स्कैमर्स विक्टिमों के संपर्क में आने के लिए डार्क वेब से डाटा खरीदते हैं और सोशल मीडिया प्रोफाइल और व्हाइट पेज डायरेक्ट्रीज का भी उपयोग करते हैं। लोगों को यह सावधानी बरतने की सलाह दी गई है और उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए कदम उठाने की अपेक्षा की गई है।