D2M Technology: अक्सर इंटरनेट की स्पीड कम होने या सिम कार्ड न होने की वजह से टीवी देखने में परेशानी होती है. ऐसे में एक नई टेक्नोलॉजी सामने आई है, जिसकी मदद से आप बिना सिम और इंटरनेट के अपने फोन में लाइव टीवी देख सकते हैं. इस टेक्नोलॉजी का नाम D2M (Direct-to-Mobile) टेक्नोलॉजी है.