Damoh News: चलती कार में खिलाया जा रहा था क्रिकेट मैच का सट्टा, सायबर सेल पुलिस की मदद से पकड़े गए आरोपी


Damoh News: Betting on cricket match was being done in moving car, accused caught with the help of cyber cell

पकड़े गए आरोपी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बड़े शहरों की तरह दमोह जिले में भी क्रिकेट का सट्टा खिलाया जा रहा है, जिसमें हजारों युवा बर्बाद हो रहे हैं। पुलिस अपने प्रयास करती रहती है, लेकिन कभी-कभार ही कोई आरोपी पकड़ में आता है।  पुलिस ने रविवार रात तीन ऐसे सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है, जो चलती कार में क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। इस पूरी कार्रवाई को बटियागढ़ पुलिस ने अंजाम दिया है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग टीयूवी कार में चलते हुए भारत ऑस्ट्रेलिया मैच पर क्रिकेट का सट्टा खिला रहे थे। एसपी सुनील तिवारी ने आरआई हेमंत बरैया को इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए निर्देश दिए और उसके बाद उन्होंने बटियागढ़ पुलिस के साथ मिलकर आरोपियों को दबोच लिया।

इस कार्रवाई में साइबर सेल की भूमिका अहम रही, जिन्होंने लोकेशन ट्रेस की और उन्हें पकड़ा। बटियागढ़ थाने में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पकड़े गए आरोपियों में नीतेश बुटियानी पिता खेराती लाल बुटियानी (40), निवासी सुरेखा कालोनी दमोह, अविनाश गुप्ता पिता दिनेश गुप्ता (35) निवासी मोरगंज गल्ला मंडी दमोह और अंकित कोरी पिता कालूराम कोरी (23) निवासी पुराना बाजार वार्ड शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से तीन मोबाइल, एक फोर व्हीलर कार, नकद राशि जब्त की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *