Danish Kaneria: हम एक हैं… कनेरिया ने ट्रोलर को दिया जवाब, भारतीयों को पसंद आएगा पाकिस्तानी क्रिकेटर का ट्वीट!


नई दिल्ली: भारतीय प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी का बीते 17 सितंबर को जन्मदिन था। इस बड़े अवसर पर उन्हें दुनिया भर से विश आए। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने भी उन्हें विश किया। कनेरिया ने पीएम मोदी के जन्मदिन पर उनकी जमकर तारीफ की।

कनेरिया ने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘ भारत के रखवाले भारत के प्राइम मिनिस्टर श्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री मोदी ने साबित कर दिया कि भारत विश्व का नेतृत्व कर सकता है। आज पूरी दुनिया वसुधैव कुटुंबकम के बारे में चर्चा कर रही है। मैं भगवान राम से उनके अच्छे स्वास्थ्य और सफलता के लिए प्रार्थना करता हूं।’

दानिश अपने इस ट्वीट के चलते सुर्खियों में आ गए। हालांकि उनको अपने इस ट्वीट के बाद काफी आलोचना भी झेलनी पड़ी। कई पाकिस्तानियों ने उनके इस ट्वीट पर जमकर आलोचना की। वहीं बिजनेसमैन नीरव मोदी ने भी दानिश को लेकर भला बुरा कहा।

INDIA नाम खत्म होने की अटकलों के बीच वीरेंद्र सहवाग ने BCCI से की खास डिमांड

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारे पर्सनल मैटर में टांग मत अड़ाओ। हम नहीं चाहते कि एक पाकिस्तानी हमारे प्रधानमंत्री जी के बारे में एक भी शब्द कहे।’बता दें कि नीरव मौदी एक बिजनेसमैन हैं और वह कुछ साल पहले कई हजार करोड़ का घपला करके भागे थे। नीरव के इस नफरत भरे ट्वीट पर दानिश ने उन्हें अब करारा जवाब दिया है।

दानिश कनेरिया ने नीरव को दिया जवाब

दानिश कनेरिया ने नीरव के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘काबुल से कामरूप तक, गिलगित से रामेश्वरम तक, हम एक हैं। लेकिन अगर पिद्दी नहीं समझेगा तो मैं क्या कर सकता हूं। तो अपनी एडवाइस पप्पू के घर रखो।’ दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट और 18 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम टेस्ट में 261 विकेट और वनडे में 15 विकेट हैं। उन्होंने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच 2010 में खेला था।

PM Modi Birthday: भारत के रखवाले सलाम… कौन है यह पाकिस्तानी क्रिकेटर, जिसने पीएम मोदी के लिए दिल खोल दियाAsia Cup 2023: बेवकूफ, घटिया… पाकिस्तान के बाहर होते ही फूटा दानिश कनेरिया का गुस्सा, बाबर को सुनाई खरी खोटीIND vs PAK: टीवी के साथ मोबाइल भी तोड़ दिए… भारत की जीत पर इरफान पठान ने लिए पाकिस्तान के मजे, यूं किया ट्रोल


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *