Dawood Ibrahim : दाऊद इब्राहिम को हुई फूड प्वॉइजनिंग, क्या ये हो सकती है जानलेवा?


Dawood Ibrahim : दाऊद इब्राहिम को हुई फूड प्वॉइजनिंग, क्या ये हो सकती है जानलेवा?

दाऊद इब्राहिम की तबीयत बिगड़ी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की तबीयत बिगड़ गई है. यह बताया जा रहा है कि दाऊद को फूड पॉइजनिंग हो गया है. हालांकि उसे अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है. दावा किया जा रहा है कि दाऊद को तेज बुखार है और उसको लगातार उल्टियां हो रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि घर पर ही डॉक्टरों की टीम उसका ट्रीटमेंट कर रही है. फूड पॉइजनिंग की वजह से दाऊड कमजोर हो गया है और उसकी सेहत अभी ठीक नहीं है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि क्या फूड पॉइजनिंग क्यों होती है और क्या ये जानलेवा हो सकती है?

डॉक्टरों के मुताबिक, फूड प्वॉइजनिंग खराब भोजन की वजह से होती है. बुजुर्गों में यह परेशानी अधिक देखी जाती है. यह समस्या ई. कोलाई बैक्टीरिया के संक्रमण की वजह से होती है. बुजुर्गों की इम्यूनिटी कम होती है. इस वजह से वह फूड प्वॉइजनिंग का शिकार आसानी से हो जाते हैं .

दाऊद को पहले से हैं कई बीमारियां

दाऊद इब्राहिम को पहले से कई गंभीर बीमारियां हैं. दाऊद को लंग कैंसर भी है. इस वजह से वह हमेशा डॉक्टरों की निगरानी में रहता है. एक्सपर्ट्स का कहना है कि लंग्स कैंसर जैसी बीमारी के कारण इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. ऐसे में छोटी बीमारी भी गंभीर रूप ले सकती है.

क्या फूड प्वॉइजनिंग हो सकती है जानलेवा?

राजीव गांधी हॉस्पिटल में डॉ. अजित जैन TV9 से बातचीत में बताते हैं कि अधिकतर मामलों में फूड प्वॉइजनिंग से व्यक्ति की स्थिति गंभीर नहीं होती है, लेकिन अगर इम्यूनिटी कमजोर है और पहले से कई दूसरी बीमारियां हैं तो हालत बिगड़ सकती है. ऐसे मामलों में फूड प्वॉइजनिंग की वजह से खून, किडनी और नवर्स सिस्टम पर असर पड़ सकता है. इस स्थिति में मरीज को आईसीयू में भर्ती करने की जरूरत भी पड़ सकती है.

कड़ी सुरक्षा में दाऊद

अस्पताल में कड़ी सुरक्षा में रखा गया है. कहा जा रहा है अस्पताल का पूरा एक फ्लोर दाऊद के लिए खाली रखा गया है ,जिसमें दाऊद भर्ती हैं. ये सब सुरक्षा कारणों की वजह से किया गया है. सिर्फ चुनिंदा सीनियर डॉक्टर्स और घर के खास लोगों को ही वहां जाने की इजाजत दी गई है.

पूरे पाकिस्तान में इंटरनेट सेवा ठप

दाऊद से जुड़ी खबरें ज्यादा न फैले इसके लिए पाकिस्तान के बड़े शहरों कराची, इस्लामाबाद और लाहौर में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से ठप्प कर दी गई है. कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म पर किसी तरह की झूठी खबर न फैले इसलिए कोई सोशल प्लेटफॉर्म पर नहीं चला पा रहा है.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *