वॉर्नर, गेल और धोनी
– फोटो : IPL
विस्तार
आईपीएल 2024 का 13वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। विशाखापत्तनम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उनके ओपनर्स डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 93 रन जोड़े।
इस दौरान वॉर्नर ने आईपीएल करियर का 62वां अर्धशतक लगाया। वह 35 गेंद में पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने इस मैच में अर्धशतक लगाने के साथ ही एक खास रिकॉर्ड हासिल किया। इतना ही नहीं, चेन्नई के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने भी पृथ्वी शॉ का कैच लेकर एक खास कीर्तिमान रचा। ऐसा अब तक टी20 क्रिकेट में किसी ने नहीं किया है।