स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन के लिए मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबला अच्छा नहीं बीता। संजू सैमसन आईपीएल 2024 के 56वें मैच में विवादित अंदाज में आउट हुए और फिर अंपायर से बहस करने के कारण बीसीसीआई ने उन पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना ठोक दिया।
संजू सैमसन के विकेट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा देखते बनता है। संजू 86 रन बनाकर खेल रहे थे, जब मुकेश कुमार की गेंद पर लांग ऑफ बाउंड्री पर शाई होप ने उनका कैच लपका। होप का पैर बाउंड्री लाइन के बेहद करीब था। कई लोगों का मानना है कि होप का पैर बाउंड्री लाइन पर छुआ। हालांकि, थर्ड अंपायर को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला और उन्होंने रॉयल्स के कप्तान को आउट करार दिया।
यह भी पढ़ें: Sanju Samson के साथ हुई बेईमानी? कैच को लेकर खड़ा हुआ नया विवाद; एक फैसले ने राजस्थान के हाथ से छीन ली जीत!
बीसीसीआई ने क्या कहा
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। आईपीएल की आचार संहिता के आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत सैमसन ने लेवल 1 अपराध किया है। रॉजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने मैच रेफरी द्वारा लगाए जुर्माने को स्वीकार किया और अपने अपराध को माना। आचार संहिता के लेवल 1 उल्लंघन के दौरान मैच रेफरी का फैसला निर्णायक और सर्वमान्य है।
सैमसन के विकेट से बदली लय
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स द्वारा मिले 222 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने शानदार लय हासिल की थी। संजू सैमसन एक छोर पर डटे रहे और 46 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्के की मदद से 86 रन बनाए। सैमसन के आउट होते ही राजस्थान रॉयल्स की टीम मैच में पिछड़ गई और मुकाबला गंवा बैठी।
बता दें कि अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। राजस्थान रॉयल्स इस हार के बावजूद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर काबिज है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम पांचवें स्थान पर है।
यह भी पढ़ें: Sanju Samson ने महान शेन वॉर्न का तोड़ डाला रिकॉर्ड, Rajasthan Royals के लिए किया बड़ा कारनामा