DC vs RR: Yuzvendra Chahal ने ऋषभ पंत का विकेट लेकर रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय – Yuzvendra Chahal becomes first indian player to take 350 wickets in t20 cricket DC vs RR IPL 2024


स्‍पोर्ट्स डेस्‍क, नई दिल्‍ली। राजस्‍थान रॉयल्‍स के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को इतिहास के पन्‍नों पर अपना नाम दर्ज करा लिया। चहल टी20 प्रारूप में 350 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। चहल ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ ऋषभ पंत का विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की।

loksabha election banner

बता दें कि चहल ने आईपीएल 2024 के 56वें मैच में 4 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट चटकाया। उन्‍होंने ऋषभ पंत को ट्रेंट बोल्‍ट के हाथों कैच आउट कराकर 350 शिकार पूरे किए। वैसे, टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो के नाम दर्ज है। ब्रावो ने 573 मैचों में 625 विकेट लिए हैं।

चहल पांचवें नंबर पर काबिज

अफगानिस्‍तान के स्‍टार लेग स्पिनर राशिद खान ने 424 मैचों में 572 विकेट चटकाए और वो टी20 प्रारूप में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे स्‍थान पर काबिज हैं। कोलकाता नाइटराइडर्स के ऑलराउंडर सुनील नरेन ने तीसरा स्‍थान हासिल कर रखा है। नरेन ने 509 मैचों में 549 विकेट झटके हैं।

युजवेंद्र चहल टी20 प्रारूप में 350 विकेट लेने वाले पांचवें स्पिनर हैं। रादिश खान (572), सुनील नरेन (549), इमरान ताहिर (502) और शाकिब अल हसन (482) चहल से पहले इस आंकड़ें को पार कर चुके हैं।

रॉयल्‍स मुकाबला हार गया

युजवेंद्र चहल ने बेशक मैच में बड़ा कारनामा किया, लेकिन राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम मुकाबला जीतने में असफल रही। अरुण जेटली स्‍टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्‍ली कैपिटल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी करके निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 221 रन बनाए। जवाब में राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 201 रन बनाए। राजस्‍थान रॉयल्‍स इस हार के बावजूद प्‍वाइंट्स टेबल में दूसरे स्‍थान पर काबि‍ज है। दिल्‍ली कैपिटल्‍स की टीम पांचवें स्‍थान पर है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *