AI Deepfake: एक्सपर्ट्स का कहना है कि प्रभावी प्रशासन के लिए AI रेगुलेशन को लगातार ऑडिट करना जरूरी है. जिस तरह डीपफेक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, AI आगामी चुनावों को भी प्रभावित कर सकता है. हाल ही में कई देशों के चुनावों में एआई का दखल देखा गया है. भारत के सामने क्या चुनौतियां हैं, और इनसे कैसे निपटा जा सकता है. यहां पढ़ें फरोजन अख्तर की रिपोर्ट.