आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक तरफ सहूलियत की सौगात है तो दूसरी तरफ इसके कई खतरे भी सामने आ रहे हैं. आपने सोशल मीडिया पर कई मशहूर हस्तियों के फेक वीडियो देखे होंगे. AI और डीपफेक तकनीक से बनाए गए ये वीडियो बिल्कुल असली लगते हैं. ये अपने आप में बड़ी समस्या है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि डीपफेक के जरिये ठगी भी की जा सकती है. किसी एक आदमी को ही नहीं बल्कि पूरी कंपनी को लूटा जा सकता है.