Dehradun: फूड लाइसेंस पर बनाया जा रहा था मल्टीविटामिन, विजिलेंस ने छापा मारकर फैक्टरी की सील


Dehradun Multivitamin made on food license Vigilance raided and sealed factory

फैक्टरी में छापा
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देहरादून के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र के कैंप रोड स्थित एक दवा कंपनी में फूड लाइसेंस पर मल्टीविटामिन बनाए जा रहे थे। सूचना पर ड्रग कंट्रोल विभाग और एफडी (फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन) विजिलेंस की टीम ने फैक्टरी में छापामारी की। टीम ने फैक्टरी से मल्टीविटामिन दवाओं के सैंपल लिए। वहीं फैक्टरी को सील कर दिया है। सैंपल की जांच में मल्टीविटामिन में दवाओं के सॉल्ट पाए जाते हैं तो कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

GST Evasion: उत्तराखंड कर विभाग ने 12 फर्मों के 16 प्रतिष्ठानों पर मारा छापा, पकड़ी 12 करोड़ की जीएसटी चोरी

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *