Dehradun News: कंटेनर और कार चालक पर केस दर्ज


बीते दिनों सेलाकुई क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई थी। दोनों मामलों में वाहन चालकों के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को दी तहरीर में बाराबंकी निवासी देवालाल ने कहा कि बीती 20 अक्तूबर को जोशी अस्पताल सेलाकुई के निकट स्कूटी सवार ने लापरवाही और तेज गति से स्कूटी चला कर उनके भतीजे हिमांशु की स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे हिमांशु गंभीर रूप से घायल हो गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं भगवानपुर राजावाला निवासी राजा शर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 25 अक्तूबर को लेबर चौक के समीप कंटेनर के चालक वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाकर उनके मामा मुकेश पांथरी की स्कूटी को टक्कर मार दी। हादसे में मामा गंभीर रूप से घायल हो गए। उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी सेलाकुई मोहन सिंह ने बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। वाहनों के चालकों के बारे में जानकारी की जा रही है।

Iकार चालकों पर लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्जI

लापरवाही से वाहन चलाकर गंभीर रूप से घायल करने के दो अलग-अलग मामलों में सहसपुर पुलिस ने कार चालकों पर मुकदमा दर्ज किया है। तहरीर में मनेरी पत्नी राम सिंह निवासी मेंहूवाला खालसा ने कहा कि बीती 13 अक्तूबर को लक्ष्मीपुर चौक पर कार ने उनके पति की बाइक को गलत दिशा में आकर टक्कर मार दी। जिससे पति और मां गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं दूसरी ओर छरबा निवासी रोहित पठानिया पुत्र जोगेंद्र पठानिया ने तहरीर में कहा कि बीती 7 अक्तूबर को ढाकी पुल के समीप कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में वे बुरी तरह घायल हो गए। वादी रोहित पठानिया पुत्र जोगेंद्र पठानिया निवासी छरबा ने कहा कि कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे उन्हें गंभीर चोटें आई। हादसे में उनका दाहिना पैर कट गया। थाना प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया कि वाहन चालकों की तलाश की जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *