जीएमएस रोड पर कार सवार अभिषेक पर फायर झोंकने वाले दो युवकों को वसंत विहार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना में शामिल अन्य युवकों की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही थी।
बुधवार रात शिमला बाईपास निवासी अभिषेक चौहान जीएमएस रोड पर दोस्त बॉबी के साथ चश्मा लेने आए थे। जैसे ही वह चश्मे की दुकान से बाहर निकलकर अपनी कार की ओर गए वहां मौजूद 10-15 युवकों ने उन्हें घेर लिया। अभिषेक और उनके दोस्त वहां से भागे तो युवकों ने उन पर फायर झोंक दिए। स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर पांच से छह फायर किए गए थे। इस पर पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो कुछ युवकों की पहचान हुई।
थानाप्रभारी वसंत विहार महादेव प्रसाद उनियाल ने बताया कि दो युवकों उदित अरोड़ा निवासी टर्नर रोड क्लेमेंटटाउन मूल निवासी ढाली बाजार चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश और कुश मलिक निवासी क्लेमेंटटाउन मूल निवासी साकेत कॉलोनी आजादनगर हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।