Iमहाराष्ट्र, मध्य प्रदेश तथा पश्चिम बंगाल में हुई लूट की घटनाओं में भी इसी प्रकार के मॉडिफाइ वाहन का किया गया था इस्तेमालI
राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में हुई लूट की घटना में पांच दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। बदमाशों को पकड़ने के लिए दून पुलिस की अलग-अलग टीम ने महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और मध्य प्रदेश में डेरा डाला हुआ है। इन राज्यों में पूर्व में हुई घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए पुलिस अलग-अलग स्थानों पर बदमाशों की तलाश के लिए दबिश दे रही है।
विदित है कि नौ नवंबर को पांच हथियार बंद बदमाशों ने सुबह करीब दस से साढ़े दस बजे के बीच राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलरी शो रूम में लूट की घटना को अंजाम दिया था। बदमाश यहां से करीब बीस करोड़ रुपये की ज्वेलरी ले गए थे।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि देहरादून में हुई घटना में आरोपियों की ओर से प्रयुक्त की गई आर्टिका कार की फोरेंसिक जांच में टीम को कार के गियर बॉक्स के नीचे बनाया गया सीक्रेट बॉक्स मिला है। जिसका प्रयोग बदमाश पुलिस चेकिंग के दौरान हथियारों को छिपाने के लिए करते थे। बताया कि पूर्व में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश व पश्चिम बंगाल में घटित हुई घटनाओं की जानकारी के दौरान भी इस प्रकार के तथ्य प्रकाश में आए हैं। घटना में प्रयुक्त कार को आगरा से छह महीने और बाइक को दो महीने पूर्व गुरुग्राम से चोरी किया था।