I- दून में लीजेंड्स लीग क्रिकेट के होंगे तीन मुकाबले, 18 नवंबर से होगी लीग की शुरुआतI
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के तहत दून में क्रिकेट के सितारों का जमावड़ा लगेगा। रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी चौके-छक्के बरसाते हुए नजर आएंगे। लीग के दूसरे सीजन में 19 मैच होंगे और 18 नवंबर से शुरू होने वाले मैच नौ दिसंबर को खत्म होंगे। इस सीजन के मैच देहरादून, जम्मू, रांची, विशाखापट्टनम और सूरत में खेले जाएंगे।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट के सह-संस्थापक रमन रहेजा ने कहा, लीजेंड्स लीग क्रिकेट का रोमांच शांत और सुंदर शहर देहरादून पहुंचने वाला है। यह शहर के लोगों के लिए अनोखा अनुभव होगा। सभी विश्वस्तरीय क्रिकेट का आनंद लेंगे। जल्द ही दून में इसकी घोषणा की जाएगी। राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम पहाड़ियों और जलधाराओं के बीच स्थित है और इसमें 25 हजार दर्शक बैठ सकते हैं।
साल 2018 में इस स्टेडियम को भारतीय दौरे पर अफगानिस्तान अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए दूसरा घरेलू मैदान चुना गया था। यहां पहला अंतरराष्ट्रीय मैच तीन जून 2018 को अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला गया था। यह स्टेडियम उत्तराखंड क्रिकेट टीम का घरेलू मैदान है।