Dehradun News: फूड डिलीवरी के लिए बाइक तेज भगवाई तो कंपनियों पर होगी कार्रवाई


If the bike is too fast for food delivery then action will be taken against the companies





I

IIदेहरादून में ऑनलाइन फूड डिलीवरी बॉय सड़क हादसे का शिकार होने के बाद परिवहन विभाग सख्त

I

I

I

I1500 डिलीवरी बॉय दून में ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों से जुड़े हैं

I

Iदिल्ली-एनसीआर में भी हादसों का शिकार हो चुके हैं डिलीवरी बॉय

I

I

I

I

I

Iऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों के डिलीवरी बॉय तेज बाइक चलाकर टारगेट पूरा करने के कारण हादसे का शिकार हो रहे हैं। देहरादून में एक फूड डिलीवरी बॉय की मौत के बाद परिवहन विभाग ने कंपनियों को अल्टीमेटम दे दिया है। कहा है कंपनियों ने डिलीवरी बॉय को तेज गाड़ी चलाने को बाध्य किया और कोई हादसा होने की स्थिति में कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

I

I

I

Iदेहरादून में करीब 1500 डिलीवरी बॉय कार्यरत हैं। आरटीओ प्रवर्तन शैलेश तिवारी ने मंगलवार को सभी ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की। कहा, प्रेम नगर के पास फूड डिलीवरी बॉय की सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। कहा कि फूड डिलीवरी बॉय की सुरक्षा के सभी इंतजाम ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनियों की ओर से किए जाएं। डिलीवरी बॉय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनें। हेलमेट पर पीछे रिफ्लेक्टर अवश्य लगाएं।

I

Iडिलीवरी बॉय रात्रि में रिफ्लेक्टर युक्त जैकेट या शर्ट पहनें, जिससे रात्रि में अन्य वाहन चालकों को बाइक सवार डिलीवरी बॉय आसानी से दिख जाएं। डिलीवरी बॉय को फूड डिलीवरी करने के लिए तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए बाध्य न किया जाए। डिलीवरी बॉय गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल पर बात न करें। आवश्यक होने पर ब्लूटूथ या इयरफोन से बात करें। डिलीवरी बॉय के पास गाड़ी के सभी वैध प्रपत्र व लाइसेंस हों। कंपनी की ओर से बताया गया कि डिलीवरी बॉय की सुरक्षा के लिए कंपनी सभी आवश्यक कदम उठा रही है। कंपनी प्रतिनिधियों से डिलीवरी बॉय की सूची मांगी गई है।

I

I

I

I—————————–

I

Iकेस एक- देहरादून में ऑनलाइन फूड सप्लाई कंपनी में बतौर डिलीवरी बॉय काम करने वाला युवक तुषार मलिक छह अक्तूबर की रात सुभारती अस्पताल झाझरा धर्मकांटे के पास हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार तुषार मलिक कुरावा थाना फुगाना जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला था। वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया।

I

I

I

I—————————-

विज्ञापन

I

Iकेस दो- नोएडा के सेक्टर-14-ए में कार ने डिलीवरी बॉय कौशल को टक्कर मार दी थी। कार उसे घसीटती हुई ले गई। ड्राइवर ने आगे जाकर कार रोकी। इटावा का रहने वाला कौशल नोएडा-दिल्ली के बीच फूड डिलीवरी का काम करता था।

I

I

I

I—————————–

I

Iकेस तीन- दक्षिण-पूर्वी दिल्ली में फरीदाबाद हाईवे पर फूड डिलीवरी बॉय हादसे का शिकार हो गया था। हादसे में डिलीवरी बॉय की मौत हो गई। अज्ञात वाहन ने उसके सिर को कुचल दिया। युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का शिकार नरेंद्र उप्र के औरैया का रहने वाला था।

I

I

I

I——————————-I


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *