I
I
I
I
I- विरासत महोत्सव के तीसरे दिन दून में निकली विंटेज कार-बाइक रैलीI
विरासत आर्ट एंड हेरिटेज महोत्सव के तीसरे दिन विंटेज कार-बाइक रैली निकाली गई। सड़क पर 97 साल पुरानी विंअेज कार निकली तो हर कोई इसके दीदार को आतुर दिखा। महोत्सव में हिंदुस्तानी क्लासिकल गिटार की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। रैली को बतौर मुख्य अतिथि पूर्व पीसीसीएफ जय राज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
आंबेडकर स्टेडियम से शुरू हुई रैली राजपुर रोड, दिलाराम, कैंट होते हुए वापस स्टेडियम में आकर संपन्न हुई। महोत्सव में पुराने समय की 40 से अधिक कार, बाइक और जीप देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सबसे अधिक कार के साथ रैली में भागीदारी करने वाले डॉ. एस फारूक और बाइक के साथ भागीदारी करने वाले बलबीर सेम्भी विजेता रहे। महोत्सव में प्रसिद्ध शास्त्रीय संगीतकार देबाशीष भट्टाचार्य ने हिन्दुस्तानी क्लासिकल गिटार की प्रस्तुति से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ सुभ महाराज ने तबले पर प्रस्तुति दी।