Delhi: स्वाद में जंक फूड को फेल कर रहे मोटे अनाज से बने उत्पाद, देश ही नहीं, विदेशों से आए लोग भी इनके मुरीद


Products made from coarse grains are failing junk food in taste

आईआईसीसी प्रदर्शनी में रागी, बाजरा, जों व ज्वार से बने बिस्कुट आ रहे लोगों को पसंद
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


मोटे अनाज से बने उत्पाद स्वाद में जंक फूड को फेल कर रहे है। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों से आए लोग भी इनके मुरीद हो रहे है। ज्वार व बाजरे से बने सूप, समोसा, कचौड़ी, मट्टी, सुबह के भोजन व नमकीन लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रही हैं। 

रागी, ज्वार व कुट्टू से बने लड्डू व बिस्कुट अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। यहां कोदो चावल, कुट्टू, रागी, बाजरा, मल्टीग्रेन के साथ ही रागी पास्ता, बाजरा, कोदो, ज्वार व रागी नूडल्स बिक रहे हैं। यह स्वस्थ के लिए बेहद फायदेमंद है। खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की तरफ से आयोजित द्वारका स्थित इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईसीसी) में तीन दिवसीय सिआल इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

विज्ञापन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *