दिसंबर में लगेगा दिल्ली फूड फेस्टिवल (फोटो साभार – ट्विटर)
Delhi Food Festival: दिल्ली में रहने वाले फूडीज के लिए खुशखबरी है। राजधानी में जल्द ही फूड फेस्टिवल लगने वाला है। यह फूड फेस्टिवल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में लगने वाला है। यहां पर सभी तरह के व्यंजन खाने को मिलेंगे। यह फूड फेस्टिवल 1 दिसंबर को लगेगा और 3 दिसंबर तक जारी रहेगा। यहां पर खाने का मजा उठाने के साथ ही आप शॉपिंग भी कर सकते हैं।
दिल्ली का बिगेस्ट फूड फेस्टिवल
संबंधित खबरें
दिल्ली में तीन दिन के बिगेस्ट फूड फेस्टिवल का आयोजन होने जा रहा है। इस बार लगने वाला फूड फेस्टिवल इसका 11वां एडिशन है। यहां पर 150 से अधिक फूड स्टॉल्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही शॉपिंग के भी 50 स्टॉल लगाए जाएंगे। इस फूड फेस्टिवल में घरेलू कलाकार के स्टॉल भी देखने को मिलेंगे। खाने के शौकीन लोगों को इस फूड फेस्टिवल का बेसब्री से इतंजार रहता है। बड़ी संख्या में यहां लोग खाने और खरीदारी करने पहुंचते हैं।
फूड फेस्टिवल का समय
इस फूड फेस्टिवल में आने के लिए आपको टिकट लेनी होगी। जिसकी कीमत प्रति व्यक्ति 99 रुपये है। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के गेट नंबर 2 से एंट्री करके यहां पहुंच सकते हैं। इस फूड फेस्टिवल का समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक रहेगा। यहां पहुंचने के लिए आप मेट्रो का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए नजदीकी मेट्रो स्टेशन वॉयलेट लाइन पर पड़ने वाला जेएलएन मेट्रो स्टेशन है।