Delhi News: क्रिकेट में सट्टा लगाने के लिए व्यापारी से लूटे 25 लाख, 700 कैमरे खंगालने के बाद पकड़े तीन आरोपी – ncr Delhi Police arrest three accused for looted 25 lakhs from businessman for betting on cricket match


जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। केशवपुरम थाना क्षेत्र में बीते 20 फरवरी को कॉपर वायर कारोबारी से हुई 25 लाख की लूट को सुलझाते हुए, उत्तरी-पश्चिमी जिला के स्पेशपल स्टाफ पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इन सभी बदमाशों की पहचान पुलिस टीम ने सात सौ सीसीटीवी कैमरों को खंगालने के बाद किया।

prime article banner

इनके कब्जे से पुलिस ने 6.90 लाख रुपये, क्रेडिट कार्ड और एक पोलो कार बरामद की है। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपित क्रिकेट मैचों में सट्टा लगाते थे, इस शौक को पूरा करने के लिए वारदात को अंजाम दिया था।

पीड़ित लेने आए थे पेमेंट

उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त जितेंद्र कुमार मीना ने बताया कि बीते 20 फरवरी को केशवपुरम थाना पुलिस को एक कारोबारी से 25 लाख रुपये की लूट की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस की टीम पहुंच गई। जहां मौके पर मौजूद शिकायतकर्ता योगेश गुप्ता ने बताया कि उनका झिलमिल कॉलोनी में कॉपर वायर का कारोबार है। वह अपने एक सहकर्मी आशीष के साथ लॉरेंस रोड पर पेमेंट लेने आए थे।

जहां से 25 लाख रुपये लेकर दोनों स्कूटी से शाहदरा जा रहे थे। इसी दौरान दो बाइक पर सवार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। गोली मारने की धमकी देकर रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

कई आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं आरोपित

इस मामले में पकड़े गए बदमाशों की पहचान गीता कॉलोनी निवासी प्रभजोत, करावल नगर निवासी नितिन कुमार और बुराड़ी निवासी पुनीत अरोड़ा के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुनीत पर डकैती, लूट, झपटमारी, शस्त्र अधिनियम और चोरी के 31 मामले दर्ज हैं। वहीं नितिन पर डकैती, हत्या का प्रयास, शस्त्र अधिनियम के 9 मामले और प्रभजोत पर डकैती के तीन मामले दर्ज हैं।

700 सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद मिला सुराग

निरीक्षक सोमवीर सिंह के नेतृत्व में स्पेशल स्टाफ की टीम ने जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई। संदिग्धों की पहचान के लिए पुलिस ने करीब सात सौ सीसीटीवी कैमरों की जांच की।

जिसके जरिए पुलिस ने बुराड़ी इलाके में रहने वाले पुनीत अरोड़ा की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस ने पुनीत के निशानदेही पर दो अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इनसे 6.90 लाख रुपये, एक क्रेडिट कार्ड, जिसमें लूटे गए दो लाख रुपये निवेश किए गए है, साथ ही एक पोलो कार बरामद की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *