Delhi News: पहली महिला ऑटो चालक को कुचलने का प्रयास


आरोपी ने टक्कर मारने के बाद ऑटो में की तोड़फोड़

महरौली पुलिस मामला दर्जकर जांच में जुटी

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। दिल्ली की पहली महिला ऑटो चालक सुनीता चौधरी को ऑटो से कुचलने और पुलिस को सूचना देने पर उनके ऑटो में तोड़फोड़ करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने ईंट व पत्थरों से ऑटो में तोड़फोड़ की। ईंट लगने से सुनीता चौधरी को चोटें भी लगी हैं। दक्षिण जिले की महरौली थाना पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपी के ऑटो को जब्त कर लिया है। पुलिस ऑटो मालिक से पूछताछ कर आरोपी चालक की तलाश कर रही है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, महिला ऑटो चालक के साथ ये घटना शनिवार रात करीब 12.15 बजे महरौली पुलिस स्टेशन से 500 मीटर दूरी पर महरौली भूलभुलाइया के पास हुई। वह सवारी लेकर महरौली की क्रिश्चियन कॉलोनी गई थी। उन्होंने अपना ऑटो वहां खड़ा कर दिया। तभी एक ऑटो चालक वहां आया और उनके ऑटो में टक्कर मार दी। सुनीता चौधरी ने विरोध किया और मोबाइल से पुलिस को सूचना देने लगी तो आरोपी आगबबूला हो गया। उसने ईंट व पत्थरों से ऑटो को तोड़ना शुरू कर दिया व अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने लगा। घटना के समय मौके पर काफी लोग थे, मगर बचाने कोई नहीं आया। महरौली थानाध्यक्ष पीसी यादव की देखरेख में पुलिस आरोपी ऑटो चालक की पहचान करने में लगी हुई है। बताया जा रहा है कि मौके पर लगे सीसीटीवी खराब पड़े हुए हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *