Delhi News: लक्ष्मी नगर में खंभे से टकराने के बाद कार में लगी आग, ड्राइवर ने गाड़ी से कूदकर बचाई जान, देखें वीडियो


Fire Accident

कार के खंभे से टकराने पर हादसा

Delhi Accident: दिल्ली में बिजली के खंभे से एक कार की टक्कर होने से हादसा हो गया। यह घटना पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके की है। जहां आई टेन कार को बैक करने के दौरान गाड़ी ने खंभे को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिसके कारण गाड़ी में आग लग गई। इस हादसे में कार का ड्राइवर बच गया। आग को बुझाने के लिए दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

संबंधित खबरें

पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर इलाके में हुए इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है। जिसमें आई टेन कार में आग की ऊंची लपटे दिख रही हैं और कार धू धूकर जल रही है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कैसे इस कार ड्राइवर को गाड़ी तेज रफ़्तार से बैक करना भारी पड़ गया। दरअसल कार को रिवर्स करने के दौरान इसकी रफ्तार बहुत तेज थी। इस कारण गाड़ी ने खंभे में जोरदार टक्कर मार दी। जैसे ही टक्कर खंभे मैं लगती है, वैसे ही बिजली के खंभे में शॉर्ट सर्किट होता है जिसकी वजह से पूरी गाड़ी आग की चपेट में आ जाती है।

गाड़ी से कूदकर बचाई जान

इस हादसे में कार का ड्राइवर गाड़ी से बाहर कूदकर अपनी जान बचाता है। लेकिन उसी कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है। दमकल की टीम को इस घटना की सूचना मिलने पर फायरब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और आग पर काबू पाने में सफलता हासिल करती है। इस घटना के बाद पुलिस गाड़ी के ड्राइवर से पूछताछ कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *