लाइफस्टाइल
Famous Street Food In Delhi: दिल्ली में ये 5 स्ट्रीट फूड काफी फेमस हैं, ऐसे में अगर आप दिल्ली आएं तो इन टेस्टी फूड्स का स्वाद जरूर चखें..
डीएनए हिंदी: दिल्ली घूमने-फिरने और खाने-पीने के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है. यहां के टेस्टी स्ट्रीट फूड्स का स्वाद चखने दूर-दूर से लोग आते हैं. दिल्ली के सड़कों पर मिलने वाले स्ट्रीट फूड देश ही नहीं विदिशों में भी फेमस हैं. फिर वो चाहे चांदनी चौक की मशहूर पराठें वाली गली हो या फिर राजौरी गॉर्डन के फेमल छोले भठूरे, हर कोई एक बार यहां के स्ट्रीट फूड्स का स्वाद जरूर चखना चाहता है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ फेमस स्ट्रीट फूड (Famous Street Food In Delhi) के बारे में बता रहे हैं, जो दिल्लीवासियों के बीच काफी फेमस हैं. ऐसे में अगर आप दिल्ली आएं तो इन लजीज स्ट्रीट फूड्स का स्वाद जरूर चखें. एक बार आप इन टेस्टी स्ट्रीट फूड को चख लेंगे तो कभी इनका स्वाद भूल नहीं पाएंगे. आइए जानते (Delhi Famous Food Places) हैं दिल्ली में कहां मिलते हैं ये स्ट्रीट फूड्स..
मूलचंद का फेमस पराठा, लाजपत नगर
अगर आप दिल्ली आएं तो यहां लाजपत नगर की मशहूर दुकान मूलनचंद का आलू, प्याज़ और अंडे का पराठा खासकर एक गिलास मीठे या मैंगो लस्सी के साथ जरूर टेस्ट करें. बता दें कि आप मूलचंद मेट्रो स्टेशन के नीचे ही इस दुकान पर पराठों का स्वाद चख सकते हैं. मूलचंद का पराठा दिल्ली का सबसे फेमस फूड है.
यह भी पढ़ें- दिल्ली की इन फेमस जगहों पर मिलते हैं लाजवाब छोले कुलचे, एक बार चख लेंगे तो भूल नहीं पाएंगे स्वाद
दौलत की फेमस चाट, चांदनी चौक
दौलत की चाट पूरे दिल्ली काफी फेमस है. यह एक मलाईदार सूप की तरह होता है और इसमें ढेर सारे ड्राय फ्रूट्स होते हैं. बता दें कि यह एक खास ठंडी, मीठी डिश है जो सिर्फ चांदनी चौक में ही मिलती है. इस तरह की चाट आपको पूरी दुनिया में कहीं टेस्ट नहीं करने को मिलेगा. इसलिए अगर आप दिल्ली आएं तो यहां दौलत को चाट जरूर ट्राई करें.
दिल्ली के फेमस छोले भठूरे, राजौरी गार्डन
राजौरी गार्डन में मौजूद राम के छोले भठूरे के बारे में तो विराट कोहली ने भी अपनी वीडियो में जिक्र किया था. इस वीडियो में विराट कोहली ने यहां के छोले भठूरे के बारे में बताते हुए कहा कि राजौरी गार्डर जाकर एक बार सभी को इसका स्वाद जरूर चखना चाहिए. उन्हें राजौरी गार्डन के अलावा कहीं और के छोले भठूरे पसंद ही नहीं है. ऐसे में अगर आप दिल्ली आएं तो यहां के छोले भटूरे का स्वाद जरूर लें.
प्रभु चाट भंडार, UPSC भवन
वहीं अगर आपको चाट, गोल गप्पे ज्यादा पसंद हैं और गोलगप्पों के मामले में आप किसी तरह का कंप्रोमाइज पसंद नहीं करते तो आपको प्रभु चाट भंडार के यहां कम से कम एक बार जरूर जाना चाहिए. बता दें कि यूपीएससी बिल्डिंग के सामने की इस चाट भंडार पर आपको अच्छी-खासी भीड़ नजर आएगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली-एनसीआर के इन मार्केट में करें शादी की शॉपिंग, कम दामों में मिलेगा डिजाइनर कलेक्शन
फेमस बॉम्बे भेल पुरी, साउथ एक्सटेंशन 1
अगर आप दिल्ली के फेमस स्ट्रीट फूड की तलाश में हैं तो साउथ एक्सटेंशन में कई अच्छे फूड जॉइंट्स हैं, जिनमें से यह आउटलेट बहुत ही फेमस है. ऐसे में अगर आपको खरीदारी के बीच में थोड़ी एनर्जी की जरूरत है, लेकिन आप बहुत भरा हुआ महसूस नहीं करना चाहते तो इनकी सेवपुरी परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.