Deoghar: देवघर-सारठ मुख्य मार्ग पर कुंडा मोड़ के नजदीक गुरूवार की शाम को दो कार के बीच टक्कर हो गयी। हांलाकि इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।लेकिन कुछ देर के लिये सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी।
इधर, घटना कि सूचना मिलते ही कुंडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और दोनो वाहनों को जब्त कर थाना ले आयी है।
बताया जाता है कि एक कार देवघर की ओर से सारवां की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही एक बंगाल नंबर की काले रंग की सफारी वाहन से आमने सामने टकरा गयी।