खुखुंदू बाजार में आई बरात में हुई घटना, दोनों पक्ष ने पुलिस को दी तहरीर
संवाद न्यूज एजेंसी
खुखुंदू। कस्बे में आई बरात में कार साइड करने को लेकर रविवार की रात दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने वाहन का शीशा क्षतिग्रस्त कर दिया तो दूसरे पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। गोली की आवाज सुनकर लोगों में भगदड़ मच गई। मारपीट में घायल हुए आठ लोगों का इलाज सीएचसी में कराया गया। दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जांच में जुटी पुलिस हवाई फायरिंंग होने की बात से इन्कार कर रही है।
खुखुंदू कस्बा निवासी शाकिर अंसारी के घर रविवार को देवरिया नगर के रघवापुर वार्ड नंबर एक से बरात आई थी। रात करीब 11 बजे रास्ते से कार हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। एक पक्ष के युवक ने कार का शीशा तोड़ दिया तो दूसरे पक्ष ने हवाई फायरिंग कर दी। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। मारपीट में खुखुंदू कस्बा निवासी वीरेंद्र, लालबाबू, जग्गन, श्रवण समेत पांच तथा दूसरे पक्ष के सद्दाम अंसारी, नजमा खातून, शकील अंसारी घायल हो गए।
पुलिस को दी तहरीर में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। हवाई फायरिंग करने का आरोप लग रहा है, लेकिन गलत है। मामले की जांच की जा रही है। एक पक्ष कस्बे का रहने वाला है और दूसरे पक्ष के लोग बरात में आए थे।