देवरिया। बरियारपुर के करौंदी-महुई गांव के बीच बुधवार को तड़के बदमाशों ने कार चालक को गलत रास्ता बताया। फिर बाइक से पहुंकर कनपटी पर असलहा सटाकर दो हजार रुपये लूट लिये। विरोध करने पर कार सवार की पिटाई भी की। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों को आता देख बदमाश भागने लगे। एक को दौड़ाकर ग्रामीणों ने दबोच लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दिया है।
कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के बहादुरपुर निवासी रितेश शर्मा बुधवार की सुबह अपनी कार से गोपालगंज बिहार के कटया बाजार जा रहे थे। वह करौंदी पुलिस चौकी पर पहुंचा था कि वहीं कुछ दूरी पर चार, पांच लड़के मिले । रितेश ने उन लोगों से रास्ता पूछा तो वह लोग कार चालक को महुई की तरफ जाने वाले रास्ते की तरफ मोड़ दिए। इसके बाद बदमाश बाइक से आगे जाकर रोक लिए। एक बदमाश ने कार चालक की कनपटी पर असलहा सटा दिया। वहीं अन्य बदमाश उसके जेब की तलाशी लेने लगे, जिसमें मिले दो हजार रुपये निकाल लिए। रितेश ने लुटेरों का विरोध करना शुरू किया तो उसकी पिटाई शुरू कर दी। वहीं, शोर शराबा सुनकर ग्रामीण घटना स्थल की तरफ दौड़ पड़े। ग्रामीणों को आता देख बदमाश बाइक लेकर भागने लगे। वहीं एक बदमाश ग्रामीणों की पकड़ में आ गया। जिसकी धुनाई के बाद पुलिस को सौंप दिया गया। थानाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है। अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।