हरियाणा निर्मित पकड़ी गई अंग्रेजी शराब की लखजरी कार को धक्का देकर कोतवाली ले जाती पुलिस
सलेमपुर। मझौलीराज के बीएन इंटर कॉलेज के पास पुलिस ने दो लक्जरी कार से शराब तस्करी कर रहे दो को गिरफ्तार किया। पकड़ी गई दोनों कारों में हरियाण निर्मित 1102 बोतल शराब बरामद की। यह शराब तस्करी कर बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। उनसे पूछताछ कर रही है।
मंगलवार की सुबह करीब सात बजे पुलिस टीम मझौलीराज के बीएन इंटर कॉलेज के पास घेराबंदी कर सलेमपुर की तरफ से आ रही दिल्ली नंबर की दो लक्जरी कार को रोका। कार के रुकते ही चालक निकल कर भागने लगे। पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर दबोच लिया। कार की तलाशी ली गई तो अंदर से हरियाणा निर्मित शराब की बोतलें मिली। प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर उमेश कुमार बाजपेई के मुताबिक कार के अंदर से 1102 बेतल शराब मिली है। दोनों तस्करों को थाने लेकर पहुंचे। वहां पूछताछ की गई।
पकड़े गए तस्करों में हरियाणा के पुराना फरीदाबाद नई मोड़ कालोनी निवासी संदीप सिंह व पल्ला थानाक्षेत्र के बाध वाली गली साजन नगर निवासी है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि हरियाणा से शराब बिहार में तस्करी के लिए लेकर जा रहे थे। बिहार में शराब दो गुने दाम पर बेचते हैं।
—————
देशी शराब के साथ गिरफ्तार
सलेमपुर। कोतवाली पुलिस ने बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को 11 शीशी देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। कोतवाली के औरंगाबाद गांव निवासी मोहम्मद हुसैन देसी शराब लेकर बस स्टेशन के पास पहुंचा था। इसी बीच पुलिस सूचना पर बस स्टैंड पहुंच कर गिरफ्तार कर ली। पुलिस ने उसके खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज दर्ज की है।