वाराणसीPublished: Nov 26, 2023 09:52:28 pm
Dev Diwali 2023: देव दीपावली पर्व पर लाखों श्रद्धालु काशी आएंगे। ऐसे में सभी गंगा घाटों पर होने वाले दिव्य दीपोत्सव को देखने जाएंगे। उन्हें इस आयोजन को देखने और गंत्वय तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने 27 नवंबर के लिए बड़ा ट्रैफिक प्लान बनाया है। इस दिन शहर बनारस में वरुणा इस पार दोपहर 12 बजे के बाद ऑटो और टोटो नहीं चलेंगे।
वाराणसी: देव दीपावली पर घर से निकलने के पहले पढ़ें ये खबर
Dev Diwali 2023: वाराणसी में देव दीपावली पर्व पर सोमवार को लाखों श्रद्धालु मौजूद रहेंगे। ऐसे में शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को कंट्रोल करने के लिए वाराणसी ट्रैफिक पुलिस ने फुल प्रूफ प्लान और रुट डायवर्जन किया है। 27 नवंबर को दोपहर 12 बजे के बाद शहर बनारस में ऑटो और टोटो पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। मैदागिन से गोदौलिया कोई भी वहां नहीं चलेगा। इसके अलावा वीवीआईपी वाहन भी मैदागिन पार्किंग में पार्क होंगे और उन्हें गोल्फ कार्ट से विश्वनाथ धाम तक लाया जाएगा। वहीं आज राटा 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबन्ध रहेगा।