Devin: दुनिया का पहला AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर लॉन्च…क्या कर देगा मानव इंजीनियर की छुट्टी?
जानी-मानी टेक कंपनी Cognition ने पहला एआई टूल लॉन्च किया है. ये कोड लिखने के साथ-साथ वेबसाइट पर सॉफ्टवेयर भी क्रिएट कर सकता है. बता दें कि ये मानव इंजीनियरों की जगह लेने नहीं बल्कि उनका हाथ बंटाने के लिए आया है.