डेवोन थॉमस
– फोटो : West Indies Cricket Board
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
टी20 विश्व कप 2024 की शुरुआत से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बड़ा एक्शन लेते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज डेवोन थॉमस पर पांच साल का बैन लगा दिया है। बोर्ड ने यह फैसला दो मई को लिया। आईसीसी ने थॉमस पर श्रीलंका क्रिकेट, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और कैरेबियन प्रीमियर लीगके भ्रष्टाचार विरोधी संहिता के सात मामलों का उल्लंघन स्वीकार करने के बाद उन्हें 22 मई 2028 तक अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से बैन कर दिया।
34 वर्षीय खिलाड़ी को पिछले साल इन आरोपों के चलते सस्पेंड किया गया था। अब उन्होंने मैच फिक्सिंग के आरोपों को स्वीकार कर लिया जिसके बाद थॉमस पर पांच साल का बैन लगा दिया गया। वहीं, इन आरोपों को कबूल करने के बाद उनकी सजा 18 महीने कम कर दी गई है।
आईसीसी का बयान
इस मामले में आईसीसी की इंटीग्रिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स हेल्स ने कहा, “प्रोफेशनल तौर पर अंतर्राष्ट्रीय, डोमेस्टिक क्रिकेट और फ्रैंचाइजी क्रिकेट खेल चुके डेवोन थॉमस ने कई भ्रष्टाचार विरोधी सत्रों में भाग लिया था। वो जानते थे कि एंटी करप्शन कोड्स के तहत उनकी जिम्मेदारियां क्या थीं लेकिन वो अपने दायित्वों को पूरा करने में नाकाम रहे। ये बैन सही लगाया गया है और इससे भ्रष्टाचार करने वाले अन्य खिलाड़ियों को संदेश भी जाता है कि ऐसा करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।”
खिलाड़ी का करियर
डेवोन थॉमस ने वेस्टइंडीज के लिए दिसंबर 2022 में एकमात्र टेस्ट खेला। इसके अलावा वह 21 वनडे और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं। इनमें उन्होंने क्रमश: 31 रन, 238 रन और 51 रन बनाए। इस दौरान उन्हें चार विकेट भी मिले। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 2022 में खेला था।