Dhar News : कार से जब्त की 46 पेटी अवैध शराब, दो आरोपित हुए फरार – Dhar News 46 boxes of illicit liquor seized from the car two accused absconded


Dhar News : एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की कार अवैध शराब लेकर बड़वानी की ओर से आ रही है।

Publish Date: Wed, 18 Oct 2023 03:21 PM (IST)

Updated Date: Wed, 18 Oct 2023 03:21 PM (IST)

Dhar News : कार से जब्त की 46 पेटी अवैध शराब, दो आरोपित हुए फरार

HighLights

  1. आगामी चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर पुलिस की कार्रवाई
  2. पुलिस को सूचना मिली थी कि कार में अवैध शराब बड़वानी की ओर से आ रही है।
  3. कार रोकने का प्रयास किया तो शराब से भरी कार का चालक तेज गति से गणपुर चौकड़ी से होती हुई निसरपुर की ओर भागने लगा।

Dhar News : नईदुनिया न्यूज, धार/सुसारी/निसरपुर/कुक्षी। कुक्षी-बड़वानी टोल मार्ग पर निसरपुर चौकी अंतर्गत सौंडल बाबा पहाड़ी के समीप पुलिस ने सोमवार रात्रि में नाकाबंदी कर 46 पेटी अवैध शराब से भरी एक कार जब्त की गई है। शराब की कीमत करीब डेढ़ लाख बताई गई है। इस दौरान कार सवार दो आरोपित फरार हो गए।

मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र में निसरपुर चौकी अंतर्गत बीती रात्रि में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है।

कार में थी अवैध शराब

एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में आगामी चुनाव और आचार संहिता के मद्देनजर सूचना मिली थी कि सिल्वर रंग की कार एमपी09, डब्ल्यूडी1845 अवैध शराब लेकर बड़वानी की ओर से आ रही है। इस पर पुलिस ने सोंडल बाबा मंदिर के पास नाकाबंदी की।

रोकने के प्रयास पर भागा चालक

कार रोकने का प्रयास किया तो शराब से भरी कार का चालक तेज गति से गणपुर चौकड़ी से होती हुई निसरपुर की ओर भागने लगा, जिस पर पीछा किया। इस दौरान कार सवार दो लोग अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। कार की जांच करने पर उसमे अंग्रेजी शराब की 46 पेटियां मिली।

इसकी कीमत एक लाख 43 हजार 520 रुपये तथा कार की कीमत चार लाख रुपये बताई गई है। कुल मश्रुका लगभग चार लाख 43 हजार रुपये जब्त की गई। पुलिस ने फरार आरोपितों सुबान पुत्र मदन सिंह निवासी ग्राम कुडुझेता थाना बाग व उसके साथी अनिल के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *