बांग्लादेश और इंग्लैड टीम के खिलाड़ियों ने किया अभ्यास।
– फोटो : संवाद
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में मंगलवार को इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होगा। अहमदाबाद में अपना पहला मैच हारने के बाद धर्मशाला में बांग्लादेश के साथ दूसरा मैच खेलने उतरने वाली इंग्लैंड की टीम पर जीतने का दबाव होगा। वहीं, धर्मशाला स्टेडियम में अफगानिस्तान को छह विकेट से मात देने वाली बांग्लादेश की टीम जीत का सिलसिला बरकरार रखना चाहेगी। धर्मशाला में पांच मैच खेले जाने हैं। पहला मैच सात अक्तूबर को बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेला गया।
इसमें बांग्लादेश की टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की। दूसरा मैच 10 अक्तूबर को बांग्लादेश और इंग्लैंड की टीम के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। दोनों ही टीमों ने स्पिन गेंदबाजी को खेलने पर ज्यादा ध्यान दिया। इंग्लैंड की टीम के कई खिलाड़ियों के पास धर्मशाला में आईपीएल मैच खेलने से काफी अनुभव है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम धर्मशाला में जीत दर्ज करना चाहेगी। टीम के कप्तान जोस बटलर ने पहले ही साफ किया है कि उनकी टीम पिछले मैच में हुई गलतियों को न दोहराते हुए क्षेत्ररक्षण में सुधार करेगी। हालांकि उन्होंने धर्मशाला की आउटफील्ड पर सवाल किए हैं।
मैच से एक दिन पहले ऑनलाइन मिलती रहीं टिकटें
धर्मशाला में 10 अक्तूबर को खेले जाने वाले इंग्लैंड और बांग्लादेश एक दिवसीय मैच के लिए मैच से एक दिन पहले भी ऑनलाइन टिकटें बिकती रहीं। सोमवार को ऑनलाइन बुकिंग साइट पर 1,000, 1,250, 2,000, 2,500, 4,500, 5,500, 7,500, 10,000 और 12,500 पर टिकटें उपलब्ध रहीं। दूसरी ओर 22 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच की टिकटों के लिए अभी भी कमिंग सून लिखा हुआ आ रहा है।
- स्टेडियम में मैच देख सकेंगे 20400 दर्शक।
- 1,500 पुलिस और होमगार्ड के जवान संभालेंगे सुरक्षा-व्यवस्था का जिम्मा।
- सुबह 10 बजे होगा टॉस। धर्मशाला में साढ़े 10 बजे शुरू होगा मैच।
- सुबह साढ़े आठ बजे से मैदान में प्रवेश कर सकेंगे दर्शक।
- स्टेडियम में लकड़ी की छड़ी, सिक्के, बीड़ी-सिगरेट, लाइटर, लेजर लाइट, विरोध प्रदर्शन से संबंधित बैनर पर होगी पाबंदी।