इजरायल टेक्नोलॉजी कंपनी Insanet ने कुछ ऐसा डेवलप किया है, जो Ads नेटवर्क की मदद से मोबाइल और कंप्यूटर को टारगेट कर सकता है. इस स्पाईवेयर का नाम Sherlock है. यह चोरी छिपे मोबाइल में जाकर इंस्टॉल हो जाता है और यूजर्स की एक्टिवीटी को ट्रैक कर सकता है. इसे हैकर्स या Ads कंपनियां यूज़ कर सकती हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.