
डुकाटी ने भारत में लॉन्च की अपनी नई बाइक जानिए कीमत और फीचर्स
Ducati V4S Streetfighter Launched In India: भारतीय कार मार्केट के साथ-साथ भारतीय टू-व्हीलर मार्केट भी काफी तेजी से बड़ी हो रही है। बाइकिंग और टूरिंग के शौक ने भारत के लोगों में मोटरसाइकिलों को लेकर एक नया जोश पैदा कर दिया है। इस जोश के चलते ही जहां सामान्य बाइकों की बिक्री में बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, वहीं एडवेंचर, टूरिंग और स्पोर्ट्स बाइक्स की बिक्री में भी बढ़ोत्तरी हुई है। तेजी से बढ़ती हुई भारतीय टू-व्हीलर मार्केट दुनिया की जानी मानी कंपनियों को अपनी तरफ आकर्षित भी कर रही है। अब हाल ही में इटैलियन मोटरसाइकिल कंपनी डुकाटी ने अपनी नई बाइक V4S स्ट्रीटफाइटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। आइये जानते हैं इस बाइक के खास फीचर्स और कीमत।
डुकाटी V4S फीचर्स
डुकाटी V4S एक नेकेड मोटरसाइकिल है और 12 मार्च से यह बाइक सभी डीलरशिप स्टोर्स पर उपलब्ध हो जायेगी। बाइक का डिजाईन काफी स्पोर्टी है और इसमें सभी लाइटें आपको LED मिलती हैं। बाइक का टैंक काफी मस्कुलर है जो इसे दमदार लुक प्रदान करता है। डुकाटी V4S में आपको राइडिंग मोड्स, ABS, ट्रेक्शन कंट्रोल, क्विकशिफ्टर व्हीली कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। इस बाइक में आपको 1103 cc का V4 लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है जो 208 हॉर्सपावर की ताकत जनरेट करता है।
डुकाटी V4S की कीमत
भारत में इस बाइक के दो वैरिएंट पेश किये जाएंगे। बाइक के स्टैण्डर्ड वैरिएंट की शुरुआती कीमत 24 लाख 62 हजार रुपए से होती है और इसे स्ट्रीटफाइटर V4 का नाम दिया गया है। बाइक के दूसरे वैरिएंट की शुरुआती कीमत 28 लाख रुपए होगी और इसे स्ट्रीटफाइटर V4S का नाम दिया गया है। बाइक के शॉकर्स को आप डिजिटली एडजस्ट भी कर सकते हैं।