छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित शिवनाथ नदी में फिर एक बार बड़ा हादसा हुआ है. शिवनाथ नदी के छोटे पुल से एक बोलेरो कार देर रात नदी में गिर गई. पुलिस और टीआरएफ की टीम को जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर नदी में खोजबीन करना शुरू किया गया. लगभग 4 से 5 घंटे की मशक्कत के बाद बोलेरो कर को खोज निकाला गया. इस बोलेरो कार में एक ही परिवार के पति-पत्नी और दो बच्चे सवार थे. नदी में डूबने से चारों की मौत हो गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
एसडीआरएफ की टीम ने काफी मशक्कत के बाद कार को शिवनाथ नदी से निकला
दरअसल दुर्ग जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र स्थित शिवनाथ नदी पर बने छोटे पुल से एक बोलेरो कार शिवनाथ नदी में गिरने की सूचना वहां के कुछ लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को सूचना दिया. एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर शिवनाथ नदी में डूबी अज्ञात कार की खोजबीन करने में जुट गई. करीब 4 से 5 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शिवनाथ नदी में डूबी कार को खोज निकाला. और काफी मशक्कत के बाद कार को नदी से बाहर निकल गया.
Chhattisgarh Election 2023: छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी का दंतेश्वरी, खुड़ियारानी और महामाया माता पर भरोसा, पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा करेंगे परिवर्तन यात्रा
नदी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगों की हुई मौत
कार को जैसे ही नदी से बाहर निकल गया और कार के अंदर देखा गया. एक ही परिवार की चार लोगों का शव पड़ा हुआ था. बताया जा रहा है कि पति-पत्नी और दो बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई है. एक ही परिवार के चारों सदस्य दुर्ग जिले के बोरसी क्षेत्र के रहने वाले थे और वे राजनंदगांव की तरफ शिवनाथ नदी पर बना छोटा पुल को पार करके दुर्ग की ओर आ रहे थे. तभी देर रात अचानक अनियंत्रित होकर कार नदी में डूब गई थी.
शिवनाथ नदी पर बने छोटे पुल से गिरी थी कार
जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर रात राजनांदगांव रोड पर स्थित एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे एक परिवार के चार लोग शिवनाथ नदी पर बने पुराने पुल से गुजर रहे थे. इसी दौरान बोलेरो कार का बैलेंस बिगड़ने से वैन नदी में जा गिरी. जिससे पानी में डूबने से एक ही परिवार के चार लोगो की मौत हो गई है. जिसमें एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं. घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा है. जानकारी के अनुसार मृतक का नाम ललित साहू बताया जा रहा है. परिवार के लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे.