![](https://static.beescdn.com/news.myworldfix.com/2023/08/db_1604320813.png?x-oss-process=image/auto-orient,1/quality,q_90/format,webp)
अजमेर3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
अजमेर | दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल सभी आयु वर्ग के विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए मेला आयोजित किया गया। विभिन्न मनोरंजक गतिविधियां, प्रतियोगिताएं, खेल हुए। वाइस चेयरपर्सन करणसिंह चौहान, मैनेजिंग डायरेक्टर पूजा राय चौहान तथा प्रधानाचार्य भानुप्रताप पंत, डीन एकेडमिक ममता भार्गव ने मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय के हेड गर्ल और हेड बॉय के माता-पिता का स्वागत किया। मेले में व्यंजनों के स्टॉल व झूले लगाए गए। मुख्य आकर्षण लक्की कूपन रहे, जिसमें लक्की ड्रा के 1 लाख रुपए तक के इनाम थे। प्रथम पुरस्कार में 55 इंच की स्मार्ट टीवी, द्वितीय पुरस्कार में वाशिंग मशीन, तृतीय पुरस्कार में माइक्रोवेव तथा साइकिल, मिक्सर जूसर, ब्लूटूथ स्पीकर, हैडफोन, स्मार्ट घड़ियां इत्यादि शामिल थे।