Elon Musk ने अपने Tesla Robot का नया वीडियो शेयर किया है. इसमें यह रोबोट नमस्ते करता नजर आया है. यह एक Humanoid Robot है और उसका नाम Optimus है. इस रोबोट में Tesla की AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. साथ ही 3 किलोवाट प्रति घंटे का बैटरी पैक लगा है जो पूरे दिन आसानी से काम कर सकता है. साथ ही इसमें Wifi और LTE का सपोर्ट दिया है.